किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) जिरकी कटैनेन (Jyrki Katainen)
(B) जुहा सिपिला (Juha Sipila)
(C) कुबाटबेक बोरोनोव (Kubatbek Boronov)
(D) अलेक्जेंडर स्टब (Alexander Stubb)

Answer : कुबाटबेक बोरोनोव (Kubatbek Boronov)

Explanation : किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री कुबाटबेक बोरोनोव (Kubatbek Boronov) है। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोंबाई जेनेबकोव ने उन्हें नियुक्त करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। किर्गिस्तान को कि‌र्गिज गणतंत्र भी कहा जाता है। यह मध्य एशिया में स्थित देश चारों तरफ जमीन और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसकी सीमाएं उत्तर में कजाखिस्तान, पश्चिम में उज्बेकिस्तान और दक्षिण पश्चिम में ताजिकिस्तान और पूर्व में चीन से मिलती हैं। इसके अलावा यहां सोना और कई दूसरे बेशकीमती खनिज निकलते हैं। इससे भी ज्यादा इस देश की इसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ऊपर से इस देश की राजधानी बिश्केक को यहां की सबसे खूबसूरत जगहों में एक माना जाता है।
Tags : किर्गिस्तान कौन क्या है प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Is The Prime Minister Of Kyrgyzstan