गांधी इरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) ऐनी बेसेण्ट
(D) चिन्तामणि

indian-history-questions
Question Asked : RPSC RAS 2018

Answer : तेज बहादुर सप्रू (Tej Bahadur Sapru)

गांधी इरविन समझौते में मध्यस्थता की भूमिका पुपुल जयकर तथा तेज बहादुर स्रपू ने अदा की थी। गांधी और इरविन के मध्य लम्बी बातचीत के पश्चात् 5 मार्च, 1931 को एक समझौता हुआ, जिसे गांधी इरविन समझौते के नाम से जाना जाता है। समझौते के तहत गांधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस सविनय अवज्ञा आन्दोलन समाप्त करने के लिए तैयार हो गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Played The Role Of Mediator In The Gandhi Irwin Agreement