विंबलडन 2019 महिला विजेता कौन है?

(A) सेरेना विलियम्स
(B) सिमोना हालेप
(C) वीनस विलियम्स
(D) कैरोलीन वोज्नियाकी

Answer : सिमोना हालेप (Simona Halep)

विंबलडन 2019 महिला विजेता सिमोना हालेप (Simona Halep) है। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप विंबलडन की नई चैंपियन 13 जुलाई 2019 को बन गई हैं। सातवीं सीड हालेप ने 11वीं सीड सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराया। 27 साल की हालेप विंबलडन चैंपियन बनने वाली रोमानिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हाेंने 7 बार की पूर्व चैंपियन अमेरिका की सेरेना को 56 मिनट में हराया। हालेप का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन भी जीता था। 37 साल की सेरेना पिछले साल भी विंबलडन का फाइनल हार गई थीं। वे पिछले साल यूएस ओपन में भी रनरअप रही थीं। सेरेना इस बार भी सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी नहीं कर सकीं। वे अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इसके बाद वे कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकीं। यह उनकी पिछले 12 महीने में किसी मेजर टूर्नामेंट में तीसरी हार है। 11वीं सीड सेरेना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचीं थी। लेकिन हालेप के बेहतरीन खेल ने उनका सफर रोक दिया। हालेप ने चार बार सेरेना की सर्विस तोड़ी और 13 विनर्स लगाए। सेरेना को मैच में मात्र एक ब्रेक अंक मिला और वह उसका फायदा नहीं उठा पाईं। चैंपियन हालेप को 20 करोड़ रुपए और रनरअप सेरेना को 10 करोड़ रुपए मिले।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Wimbledon 2019 Mahila Vijeta Kaun Hai