विंस्टन चर्चिल द्वारा घोषित कौन-सा घोषणापत्र भारत पर लागू नहीं किया गया था?

(A) अटलांटिकक घोषणा-पत्र
(B) बर्न का गोल्डन घोषणा-पत्र
(C) ब्रेस्ट घोषणा-पत्र
(D) पोंगन घोषणा-पत्र

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : अटलांटिकक घोषणा-पत्र

अमेरिका और ब्रिटेन के बीच अटलांटिक घोषणा पत्र 1941 ई. में हुआ एक गुप्त समझौता था। यह समझौता ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल और अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट के बीच हुई। इसी में कहा गया कि ब्रिटेन और अमेरिका हिटलर के पतन के लिए मिलकर काम करेंगे। इसी संयुक्त घोषणा को अटलांटिक चार्टर का नाम दिया गया था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Winston Churchill Dwara Ghoshit Kaun Sa Ghoshna Patra Bharat Par Lagu Nahi Kiya Gaya Tha