100% सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?

(A) अंडमान-निकोबार
(B) चंडीगढ़
(C) दीव
(D) पुडुचेरी

Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

Answer : दीव

Explanation : 100% सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश दीव है। अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ाते हुए केंद्र शासित प्रदेश दीव सौर ऊर्जा से 100 प्रतिशत चलने वाला देश का पहला यूनियन टेरिटरी बन गया है। इस प्रदेश को यह दर्जा वर्ष 2018 में प्राप्त हुआ था। दीव का क्षेत्रफल मात्र 42 वर्ग किलोमीटर है। जमीन की कमी के बावजूद लगभग 50 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर सोलर पावर प्लांट्स लगाए गए हैं। दीव कुल 13 मेगावॉट बिजली सोलर पावर से उत्पादित करता है। लगभग 3 मेगावॉट बिजली छतों पर लगे सोलर प्लांट्स और 10 मेगावॉट अन्य सोलर पावर प्लांट्स उत्पादन करते हैं। तीन साल पहले तक दीव गुजरात सरकार की ग्रिड से बिजली लेता था। इस प्रक्रिया में काफी बिजली बर्बाद हो जाती थी। जब स्थानीय पावर कंपनी ने सौर ऊर्जा से बिजली बनाना शुरू किया तो बिजली की बर्बादी काफी कम हो गई। दीव की जनसंख्या केवल 56,000 है। पानी और बिजली के लिए राज्य गुजरात सरकार पर निर्भर है। इसलिए प्रशासन ने दीव में बिजली की मांग 7 मेगावॉट तक जाती है जबकि लगभग 10.5 मेगावॉट का उत्पादन सौर ऊर्जा से किया जाता है। ऐसे में डिमांड से अधिक उत्पादन किया जा रहा है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 100 Sour Urja Par Chalne Vala Bharat Ka Pehla Kendra Shasit Pradesh Kaun Sa Hai