68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म कौन सी है?

(A) अविजात्रिक
(B) तुलसीदास जूनियर
(C) सूरराई पोट्रू
(D) डोलू

Answer : सूरराई पोट्रू

Explanation : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म सूरराई पोट्रू है। इसे 6 कैटेगरीज में अवार्ड मिले हैं। सोरारई पोटरु की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है। बता दें कि जीआर गोपीनाथ वो अहम व्यक्ति हैं, जिन्होंने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती और बेहद सुगम बना दिया था। सूरराई पोट्रू फिल्म में सूर्या शिवकुमार ने जीआर गोपीनाथ का रोल प्ले किया है। सनद रहे कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये फिल्म ऑस्कर पाने से चूक गई थी।

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा 22 जुलाई 2022 को की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से विजेताओं की सूची घोषित के अनुसार सुरुराई पोट्रू के एक्टर सूर्या और अजय देवगन को फिल्म ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला है। इसके अलावा ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ को बेस्ट फिल्म इन होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला है। आपको बता दें, इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है।
Tags : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 68ve Rashtriya Film Puraskar Mein Sarvashreshth Film Kaun See Hai