कंप्यूटर चिप किस पदार्थ के बने होते हैं?

What Computer Chips are made of

(A) कॉपर
(B) ऐल्यूमिनियम
(C) सोना
(D) सिलिकॉन

Answer : सिलिकॉन (Silicon)

कंप्यूटर चिप सिलिकॉन (Silicon) पदार्थ के बने होते हैं। इंटीग्रेटेड ​सर्किट (IC) ​चिप-यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किटस और कम्पोनेंट का एक माइक्रोस्कोपिक (जिसे केवल सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखा जा सकता है) ऐसे है जिसे सिलिकॉन जैसे अर्धचालित पदार्थ की चिप या सिंगल क्रिस्टल की सतह पर आरोपित (implant) या विसारित (diffused) किया जाता है। पतली परत या सिल का निर्माण करने के लिए सिलिकॉन को शोधित किया जाता है, पिघलाया जाता है, ठंडा किया जाता है और तब इसे डिस्क में प्रयोग किया जाता है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Chip Kis Padarth Ke Bane Hote Hain