भारत का काला धन कहां गया?

(A) जमीन में गाड़ा गया
(B) विदेशी बैंकों में
(C) बैंक लाकरों में
(D) इनमें से कोई नहीं

black money

Answer : विदेशी बैंकों में

भारत का काला धन कहां गया या भारत में काला धन कितना है, इस पर कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं है। अधिकांश मामलों में देखा गया है कि भारत का काला धन विदेशी बैंकों में जमा कराया जाता है। विदेशों में काला धन पर देश की तीन दिग्गज संस्थाओं ने अपने आकलन में पाया है कि भारतीयों ने 490 अरब डॉलर यानी कि लगभग 34 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशों में जमा कर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक 1980 से 2010 के बीच भारतीयों ने 216.48 अरब डॉलर से लेकर 490 अरब डॉलर काला धन विदेशों में जमा किया है। ये अध्ययन नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनोमिक रिसर्च (NCAER) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी ऐंड फाइनेंस (NIPFP) नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनैंशल मैनेजमेंट (NIFM) ने किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन सेक्टर्स में काला धन सबसे ज्यादा है वो रियल एस्टेट, माइनिंग, फार्मा, पान मसाला, गुटखा, टोबैको, बुलियन, फिल्म और एजुकेशन हैं। बतादें कि भारत में काला धन वर्ष 1970 के दशक से ही सुर्खियों में बना रहा है। 80 के दशक में बोफ़ोर्स घोटाले के बाद इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाया जाने लगा।

काला धन क्या है?
काला धन दरअसल, वह आय है जिस पर टैक्स की देनदारी बनती है, लेकिन इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को नहीं दी जाती। ऐसा धन न केवल इस मायने में घातक है कि यह विदेशों में जमा हो, बल्कि इसका इस्तेमाल आतंकवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और आने वाले समय में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता पैदा करने के लिए हो सकता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Kala Dhan Kaha Gaya