आम की बौनी किस्म कौन सी है?

(A) दशेहरी
(B) केसर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली

Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

Answer : आम्रपाली

Explanation : आम की संकर प्रजाति आम्रपाली (Amarpali) एक बौनी किस्म हैं, जिसे आईएआरआई (IARI – Indian Agriculture Research Institute) पूसा, नई दिल्ली के वैज्ञानिकों ने वर्ष 1978 ई. में 'दशहरी x नीलम' किस्मों के क्रॉस (Cross) से विकसित किया था, जिसकी उपज अच्छी होती है। फलों का राजा आम में अलफांसो देश के सबसे चर्चित आमों में से एक है। इसकी मिठास, स्वाद और सुगंध बाकी आमों से बिल्कुल अलग है। इसकी खासियत है पकने के एक हफ्ते बाद तक इसका ख़राब न होना। इस खास गुण के कारण ही देश से बाहर निर्यात किए जाने वाले आमों में अल्फांसो सब से ज्यादा निर्यात किया जाता है। कीमत के मामले में भी यह सब से महंगा होता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aam Ki Boni Kism Kaun Si Hai