ऑस्ट्रेलिया में भारत के राजदूत कौन है?
Who is the Indian ambassador in Australia?
(A) ए एम गोंडाने
(B) केपी शर्मा ओली
(C) ए गीतेश सरमा
(D) विद्या देवी भंडारी
Explanation : ऑस्ट्रेलिया में भारत के राजदूत ए गीतेश सरमा है। विदेश मंत्रालय ने 7 अक्टूबर 2019 को सरमा को ऑस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त बनाया। उन्होंने ए एम गोंडाने की जगह ली। सरमा 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व सरमा विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) के रूप में कार्यरत थे। इनके विदेशी असाइनमेण्टों में रूस, यूक्रेन, हांगकांग, पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मिशन शामिल हैं। वह उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत और फिजी में भारत के उच्चायुक्त भी रहे हैं। गीतेश सरमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : ऑस्ट्रेलिया, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams