आम बजट कब पेश किया जाता है?
(A) 1 जनवरी को
(B) 1 फरवरी को
(C) 15 फरवरी को
(D) 1 मार्च को
Explanation : आम बजट फरवरी माह में पेश किया जाता है। संविधान के अनुच्छेद 112 के अन्तर्गत सरकार को हर साल फरवरी में अगले वित्त वर्ष के अनुमानित खर्चें और आमदनी का ब्योरा संसद में रखना पड़ता है। वर्ष 2000 तक अंग्रेजी परंपरा से अनुसार बजट शाम को 5 बजे प्रस्तुत किया जाता था, लेकिन 2001 में एनडीए सरकार ने इस परंपरा को तोड़ते हुए वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने पहली बार शाम की बजाय सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया। तब से लेकर हर साल सुबह के ही वक्त बजट पेश किया जाता है। आपको बता दे कि संविधान में ‘बजट’ शब्द का जिक्र नहीं है जिसे बोलचाल की भाषा में आम बजट कहा जाता है उसे संविधान के आर्टिकल 112 में एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट कहा गया है। फाइनेंशियल स्टेटमेंट अनुमानित प्राप्तियों और खर्चों का उस साल के लिए सरकार का विस्तृत ब्योरा होता है। सामान्य स्थिति में बजट निर्माण की प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams