आनंदवन की स्थापना किसने की?

(A) जुबिलैंट बुद्ध
(B) एच एन बहुगुणा
(C) बाबा ऑम्टे
(D) मोतीलाल नेहरू

Answer : बाबा ऑम्टे

Explanation : आनंदवन की स्थापना बाबा ऑम्टे ने की। आनंदवन आश्रम महाराष्ट्र के चन्द्रपुर शहर में स्थित है। वरोरा नगर स्थित यह आश्रम प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आम्टे की कर्मभूमि रही है​ जिनका जीवन कुष्ठरोगियों के लिए समर्पित रहा है। इस आश्रम में कुष्ठरोगियों के पुनर्वास और देखभाल की उचित व्यवस्था में की गई है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anandvan Ki Sthapana Kisne Ki