अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहां खीची जाती है?

(A) अफ्रीका से होकर
(B) एशिया से होकर
(C) प्रशान्त महासागर से होकर
(D) अटलांटिक महासागर से होकर

Answer : प्रशान्त महासागर से होकर

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International date line) का निर्धारण वाशिंगटन में 1884 ई. की सभा में हुआ। यह प्रशांत महासागर से होकर बेरिंग जलसंधि से गुजरती है। यह 180° से देशान्तर से निर्धारित की गई है। इस रेखा के पूर्व से ​पश्चिम की ओर जाने पर एक दिन घटता है तथा पश्चिम से पूर्व की ओर जाने पर एक दिन बढ़ता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Dinank Rekha Kahan Khichi Jati Hai