अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 18 सितंबर
(D) सितंबर के तीसरे शनिवार को

Answer : सितंबर के तीसरे शनिवार को

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस हर साल सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। साल 2021 में, यह दिवस 18 सितंबर 2021 को मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लाल पांडा संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाना है। रेड पांडा नेटवर्क (Red Panda Network) द्वारा 2010 में इस दिवस की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस 18 सितंबर 2010 को मनाया गया था।
आपको बता दे कि लाल पांडा की दो अलग-अलग प्रजातियां हैं अलुरस फलजेन (Ailurus fulgens) को आमतौर पर हिमालयन रेड पांडा (Himalayan Red Panda) और अलुरस फलजेन स्टायनी (Ailurus fulgens styani) के रूप में जाना जाता है, जिन्हें आमतौर पर चीनी लाल पांडा (Chinese Red Panda) के रूप में जाना जाता है, ये ज्यादातर पूर्वी हिमालयी क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिमी चीन में पाए जाते हैं। ये ज्यादातर बांस के अंकुर, मशरूम आदि खाते हैं और पक्षी, अंडे और कीड़े भी खाते हैं। इन लाल पांडो की औसत उम्र 23 साल है और मादा पांडा 12 साल की उम्र के बाद प्रजनन करना बंद कर देती हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Lal Panda Divas Kab Manaya Jata Hai