‘अनुभव का शंकु’ किसने प्रस्तुत किया?

(A) जॉन डीवी
(B) किलपैट्रिक
(C) फ्रोबेल
(D) एडगर डेल

Question Asked : यूजीसी-नेट शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता परीक्षा (पेपर-1) 2019

Answer : एडगर डेल

शिक्षण अधिगम से संबंधित 'अनुभव का शंकु' को एडगर डेल ने प्रस्तुत किया था। एडगर डेल के शंकु निर्माण में कई सिद्धांतों का सम्मिलित किया गया है, जो अनुदेशनात्मक प्रारूप और अधिगम प्रक्रिया से संबंधित होते हैं। वर्ष 1960 में एडगर डेल ने बताया था कि विद्यार्थी सीखी गई विषय—वस्तु को तब अधिक देर तक याद करके रखता है, जब कोई ऐसा करता है। इनके शोध कार्य के फलस्वरूप 'अनुभव शंकु' का निर्माण किया गया। आज करके सीखने को Experimental या Leaming Action Learning के नाम से भी जाना जाता है।
Tags : बाल विकास
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anubhav Ka Shanku Kisne Prastut Kiya