पर्यावरण अध्ययन का उद्देश्य क्या है?

(A) बच्चे को स्वयं अपने हाथ से कार्य करने और खोजने के क्रियाकलापों से जोड़ना
(B) बच्चों की जिज्ञासा और सृजनात्मकता का घोषण करना
(C) परिवेशीय मुद्दों पर जागरूकता का विकास करना
(D) उपयुक्त सभी

Question Asked : CTET Exam 2019 Paper-1 (Class 1 to 5)

Answer : उपयुक्त सभी

पर्यावरणीय अध्ययन का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और सृजनात्मकता का पोषण करना है, साथ ही परिवेशीय मुद्दों पर जागरूकता के विकास के साथ-साथ बच्चों द्वारा स्वयं अपने हाथ से कार्य करने और खोजने के क्रियाकलापों के साथ जुड़ाव भी शामिल हैं। यह अध्ययन बच्चों में सीखने हेतु एक सुनियोजित प्रयास की ओर संकेत करता है। पर्यावरणीय अध्ययन के उद्देश्यों में बच्चों को पाठ्य-पुस्तक की परिभाषाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल नहीं है।
Tags : बाल विकास
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Paryavaran Adhyayan Ka Uddeshya Kya Hai