अविकालीन किस पशु की नस्ल है?
(A) बकरी की
(B) गाय की
(C) भेड़ की
(D) सूअर की
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Explanation : अविकालीन भेड़ की नस्ल है। भेड़ (Sheep) की 'अविकालीन' नस्ल को जिसे 'CSWRI' (सेंट्रल शीप एण्ड वूल रिसर्च इन्स्टीट्यूट), अविकानगर, जिला–टौंक (राजस्थान) द्वारा विकसित किया गया है, जो ऊन उत्पादन हेतु एक अच्छी नस्ल हैं, इस संस्थान – CSWRI के वर्तमान निदेशक डॉ. एस एम के नक्वी ऊन अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य कर रहे हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams