बद्रीनाथ किस नदी के किनारे बसा है?
(A) शारदा नदी
(B) गंगा नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) मंदाकिनी नदी
Explanation : बद्रीनाथ अलकनंदा नदी के किनारे बसा है। जबकि केदारनाथ मंदाकिनी नदी के किनारे बसा है। अलकनंदा नदी का प्राचीन नाम ‘विष्णुगंगा’ है। यह उत्तर भारत की प्रमुख नदियों में से एक है। अलकनंदा नदी का उद्मन कैलाश व बद्रीनाथ जैसे पवित्र स्थलों के समीप से होता है। यह नदी मूलरूप से हिमालय की ‘भागीरथी खड़क’ और ‘संतोपंथ’ नामक पर्वतमालाओं से उद्गमित होती है। उत्तराखण्ड के विभिन्न भागों से बहते हुए अलकनंदा देवप्रयाग में भागीरथी नदी से मिलती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams