सिंधु सभ्यता किस युग के अंतर्गत आती है?
(A) ऐतिहासिक काल
(B) प्रागैतिहासिक काल
(C) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(D) आद्य-ऐतिहासिक
Explanation : सिंधु सभ्यता आद्य-ऐतिहासिक युग के अंतर्गत आती है। सिंधु सभ्यता को उसकी लिपि के न पढ़े जा सकने के कारण आद्य ऐतिहासिक काल के अंतर्गत स्थान दिया गया है। तृतीय कांस्य काल की ताम्र पाषाणिक सभ्यता, रेडियो कार्बन विश्लेषण के आधार पर 2500 ईसा पूर्व में विद्यमान मानी जाती है, किन्तु यह सभ्यता अपने उत्कृष्ट काल में 2350 से 1750 ईसा पूर्व अर्थात् 500 वर्ष तक रही।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams