‘बार्ड’ (Bard) का क्या मतलब होता है?

(A) नाव चलाने वाला
(B) बार्ड
(C) चित्रकार
(D) पिंजरा

Answer : कवि

Explanation : ‘बार्ड’ (Bard) का मतलब ‘कवि’ होता है। एक कवि जो छंदों की रचना कुशलतापूर्वक करता है। ‘बार्ड’ शब्द अभी हाल ही में गूगल बार्ड (Google Bard) के जरिये चर्चा में आया है। दरअसल गूगल ने चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए इसे तैयार किया है। यह लोगों के सवालों का जवाब उसी तरह देता है जैसा कि चैटजीपीटी देता है। गूगल का बार्ड 'LaMDA' लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। जबकि ChatGPT मॉडल लैंग्वेज के रूप में जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर-3 (GPT-3) का उपयोग करता है। बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के बाजार में बादशाहत कायम करने के लिए दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के बीच वर्चस्व की होड़ शुरू हो चुकी है। जहां एक ओर माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी का निर्माण करने वाले स्टार्टअप ओपनएआइ के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी ओर गूगल भी एंथ्रोपिक को मदद देने की घोषणा के साथ गूगल एआइ के भविष्य के बाजार में वर्चस्व बनाने के लिए ताल ठोक चुका है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bard Ka Kya Matlab Hota Hai