हाल ही में गूगल ने कौन-सा AI संचालित चैटबॉट शुरू किया है?

(A) अल्फाबेट
(B) बार्ड
(C) ब्रेन फ़ास्ट
(D) एर्नी

Answer : बार्ड (Bard)

Explanation : हाल ही में गूगल ने ‘बार्ड’ (Bard) AI संचालित चैटबॉट शुरू किया है। बार्ड का अर्थ होता है कवि। इसे चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल बार्ड (Google Bard) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट लांच किया है। यह लोगों के सवालों का बातचीत के अंदाज में ठीक उसी तरह से जवाब देता है, जिस तरह से चैटजीपीटी को तैयार किया गया है। गूगल का बार्ड 'LaMDA' लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। इसे माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी टूल के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। ChatGPT मॉडल लैंग्वेज के रूप में जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर-3 (GPT-3) का उपयोग करता है। वही गूगल बार्ड, LaMDA पर आधारित है, जो फर्म के डायलॉग एप्लिकेशन सिस्टम के लिए लैंग्वेज मॉडल है। बार्ड को जल्द ही यूजर के लिए लांच किया जायेगा।

बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी पहले से मौजूद डेटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल अपने एआइ चैटबॉट को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी लैम्डा से संचालित करने वाला है। लैम्डा इंसानों की तरह सोच सकता है। लैम्डा एक छोटा मॉडल है, इसे कम कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है जिसके चलते बार्ड की पहुंच अधिक यूजर्स तक हो सकेगी, चैटजीपीटी जीपीटी-3 लैंग्वेज पर आधारित है, जो ट्रांसफॉर्मर बेस्ड है। ट्रांसफॉर्मर को गूगल रिसर्च ने साल 2017 में बनया था और ओपन सोर्स किया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Google Ne Kaun Sa Ai Sanchalit Chatbot Shuru Kiya Hai