बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन है?

(A) चार्ल्स मिशेल
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) सोफी विल्मेस
(D) मिग्वेल डियाज़-कैनल

Answer : सोफी विल्मेस (Sophie Wilmes)

Explanation : बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री सोफी विल्मेस (Sophie Wilmes) है। बेल्जियम के किंग फिलिप ने 27 अक्टूबर, 2019 को बजट मंत्री 44 वर्षीय सोफी विल्मेस को बेल्जियम की अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया, जिससे वह सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई। उदारवादी फ्रैंकोफोन राजनेता सोफी विल्मेस ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल का स्थान लिया। विल्मेस ने संसदीय बहुमत के बिना यह दायित्व ग्रहण किया है। बता दे कि दिसंबर, 2018 में चार्ल्स मिशेल ने नेतृत्व वाले गठबंधन के टूट जाने के बाद से बेल्जियम में पूर्ण संघीय सरकार नहीं थी।
Tags : प्रधानमंत्री बेल्जियम विश्व में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Belgium Ki Pahli Mahila Pradhanmantri Kaun Hai