भारत का अंतिम अलग रेल बजट किसने पेश किया?

Who introduced India last separate rail budget in parliament

(A) ममता बनर्जी
(B) लालूप्रसाद यादव
(C) सुरेश प्रभु
(D) जॉन मथाई

Answer : सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu)

भारत का अंतिम अलग रेल बजट सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने पेश किया। जिन्‍होंने वर्ष 2016 में अंतिम बार रेल बजट पेश किया। देश में पहली बार 1924 में रेल बजट पेश किया गया था, जिसके बाद से हर साल आम बजट से 2 दिन पहले रेल बजट को पेश किया जाता है। लेकिन वर्ष 2017 के बजट में ही केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रेल बजट को आम बजट में समायोजित कर दिया। बतादें देश का पहला रेल बजट वर्ष 1948 में तत्‍कालीन रेल मंत्री एवं वित्‍तमंत्री जॉन मथाई ने पेश किया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी बजट रेल बजट
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Antim Alag Rail Budget Kisne Pesh Kiya