भारत का कौनसा शहर स्टील सिटी कहा जाता है?

Which city of India is known as Steel Cty

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) कोधि
(D) जमशेदपुर

Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

Answer : जमशेदपुर (Jamshedpur)

भारत का जमशेदपुर (Jamshedpur) शहर को स्टील सिटी कहा जाता है। भारत के झारखंड राज्य का यह शहर झारखंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित पूर्वी सिंहभूम जिले का हिस्सा है। इसे टाटानगर भी कहते है, क्योंकि इसकी स्थापना पारसी व्यवसायी जमशेदजी नौशरवान जी टाटा ने की थी। वर्ष 1907 में टाटा आयरन ऐंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना से जमशेदपुर शहर की बुनियाद पड़ी। जमशेदपुर आज भारत के सबसे प्रगतिशील औद्योगिक नगरों में से एक है। टाटा घराने की कई कंपनियों के उत्पादन इकाई जैसे टिस्को, टाटा मोटर्स, टिस्कॉन, टिन्पलेट, टिमकन, ट्यूब डिवीजन इत्यादि यहाँ कार्यरत है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Kaunsa Shehar Steel City Kaha Jata Hai