भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है?

(A) इलाहाबाद (नैनी)
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर

Question Asked : UPPSC 1993

Answer : इलाहाबाद (नैनी)

भारत का मानक समय इलाहाबाद (नैनी) से लिया गया है। भारतीय मानक समय के लिए 82.30' पूर्वी देशांतर को आधार बनाया गया है, जो कि इलाहाबाद (नैनी) से होकर गुजरती है। भारतीय मानक समय (IST) तथा ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में 5.30 घंटे का अंतर है। ग्रीनविच से 5.30 घंटे आगे है। अर्थात् ग्रीनविच पर सुबह के 6.00 बजने पर भारत में 11.30 (दोपहर) बजे रहे होंगे। प्रत्येक देशांतर के अंतर पर 4 मिनट का अंतर हो जाता है।
Tags : भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Manak Samay Kaha Se Liya Gaya Hai