भारत की निर्वाचन प्रणाली का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

(A) सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली (FPTP)
(B) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(C) मिश्रित प्रणाली
(D) सामान्य टिकट

Answer : सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली (FPTP)

Explanation : भारत की निर्वाचन प्रणाली का सर्वोत्तम वर्णन 'सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली (FPTP)' करता है। फर्स्ट पास्ट द पोस्ट (FPTP) सिस्टम का तात्पर्य है कि जो उम्मीदवार अधिकतम मत प्राप्त करता है वह चुनाव में विजयी होता है। FPTP सिस्टम को सबसे सरल चुनावी प्रणाली माना जाता है और इसके विभिन्न लाभ है जैसे- मतदाताओं को लोगों और दलों के मध्य चयन करने की अनुमति प्रदान करता है। इस प्रणाली की आलोचना के तीन आधार हैं। पहला यह कि इसके अंतर्गत सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार निर्वाचित हो जाता है, भले ही निर्वाचक मंडल के काफी बड़े समुदाय ने उसके विरुद्ध मत दिए हों। दूसरी बात यह है कि यह प्रणाली ब्रिटेन के समान द्विदलीय परंपरा के ही अनुकूल है, उसमें भी विभिन्न प्रकार के अल्पसंख्यक समुदायों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व ही नहीं मिल पाता। तीसरी बात यह है कि यह प्रणाली प्रायः मतदाताओं के ऐसे समुदायों को जिन्हें थोड़ा ही अधिक बहुमत प्राप्त है, सदन में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने में सहायक बन जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Nirvachan Pranali Ka Sarvottam Varnan Karta Hai