भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय कौन थे?

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

who-is
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

Answer : लॉर्ड मेयो (Lord Mayo)

भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय लॉर्ड मेयो (Lord Mayo) थे। मेयो के शासन काल में 1872 ई. में प्रायोगिक जनगणना करवाई गयी, जो लॉर्ड रिपन के काल में 1881 से नियमित रूप से शुरू हुई। लारेन्स के बाद लॉर्ड मेयो 1869 ई. में भारत का वायसराय बनकर आये। उसने बजट घाटे को कम किया, आयकर की दर को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया। साथ ही भारत में वित्तीय विकेन्द्रीकरण की नति की शुरुआत की। 1872 ई. में एक अफ़ग़ान ने उसकी चाकू मारकर अण्डमान में हत्या कर दी। लॉर्ड मेयो प्रथम भारतीय गवर्नर-जनरल था, जिसकी हत्या उसके ऑफ़िस में की गयी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pehli Janganana Ke Samay Bharat Ke Vaysaray Kaun The