भारत में नोट छापने का कारखाना कहाँ है?

Where is the currency printing press in India?

(A) नई दिल्ली और नोएड़ा
(B) नई दिल्ली, नोएड़ा और जयपुर
(C) नई दिल्ली, नोएड़ा, जयपुर और मुबंई
(D) देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर

rupees

Answer : देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर

भारत में नोट छापने का कारखाना देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर में है। देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर मिल है। इसमें देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की करेंसी नोट प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं। वहीं मैसूर और सलबोनी के प्रेस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम करते हैं। वहीं इंडियन गॉवर्मेंट मिंट (मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा) में सिक्के, सरकारी मेडल और अवार्ड आदि बनाए जाते हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Note Chhapne Ka Karkhana Kahan Hai