भारत में मुद्रास्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप कौन सा है?

(A) मूल्य सूचकांक
(B) थोक मूल्य सूचकांक
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक

Question Asked : RAS/RTS (Pre) 2013

Answer : थोक मूल्य सूचकांक

Explanation : भारत में मुद्रास्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप थोक मूल्य सूचकांक है। पहला थोक मूल्य सूचकांक 10 जनवरी, 1942 से शुरु होने वाले सप्ताह से प्रारंभ हुआ, जबकि आधार वर्ष 1939-100 लिया गया। वर्तमान में थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2011-12 है। बता दे कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक; घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी गयी वस्तुओं और सेवाओं (goods and services) के औसत मूल्य को मापने वाला एक सूचकांक है। हम लोग रोजमर्रा की जिंदगी में आटा, दाल, चावल, ट्यूशन फीस आदि पर जो खर्च करते है; इस पूरे खर्च के औसत को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के माध्यम से दर्शाया जाता है। इसमें 8 प्रकार के खर्चों को शामिल किया जाता है। ये हैं; शिक्षा, संचार, परिवहन, मनोरंजन, कपडे, खाद्य & पेय पदार्थ, आवास और चिकित्सा खर्च।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Mudra Sfiti Ke Prakalan Ka Sabse Prachalit Maap Konsa Hai