भारत में समुद्र के भीतर पहली रेल सुरंग कहां बनाई जायेगी?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) गुजरात

Answer : महाराष्ट्र

Explanation : भारत में समुद्र के भीतर पहली रेल सुरंग महाराष्ट्र में ठाणे की खाड़ी (Thane Creek) में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स (BKC) व शिलफाटा (Shilphata, थाणे) के बीच बुलेट ट्रेन के लिए बनाई जाएगी। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स व शिलफाटा में अंडरग्राउंड स्टेशन के बीच बनने वाली 21 किमी लंबी सुरंग का 7 किमी भाग समुद्र के अंदर होगा। सुरंग का निर्माण टनल बोरिंग मशीन व न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) का इस्तेमाल करके किया जाएगा। मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे रूट पर भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी के तहत् 7 किमी लंबी सुरंग समुद्र के भीतर ठाणे की खाड़ी में बनाई जानी है। ट्यूब के आकार की इस सुरंग में आने व जाने वाली ट्रेनों के लिए दो रेल ट्रैक होंगे, इस सुरंग में होकर बुलेट ट्रेन लगभग 300 किमी प्रति घण्टा की गति से गुजरेगी। इस समुद्री सुरंग के आस-पास 37 स्थानों पर 39 उपकरण कमरे भी बनाए जाएंगे। यह सुरंग से 25 से 65 मीटर गहराई पर होगी तथा इसकी सबसे ज्यादा गहराई शिलफाटा के निकट पारसिक पहाड़ी से 114 मीटर नीचे होगी।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Samudra Ke Bhitar Pehli Rail Surang Kahan Banai Jayegi