भारत में तस्करी रिपोर्ट 2019-20 कब जारी की गई?

(A) 19 दिसंबर, 2020
(B) 4 दिसंबर, 2020
(C) 5 दिसंबर, 2020
(D) 24 अक्टूबर, 2020

Answer : 4 दिसंबर, 2020 को

Explanation : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 दिसंबर, 2020 को 'भारत में तस्करी रिपोर्ट 2019-20' जारी की। इसमें सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी, मादक पदार्थ, वाणिज्यिक धोखाधड़ी पर संगठित तस्करी का विश्लेषण किया गया है। यह रिपोर्ट राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के 63वें स्थापना दिवस समारोह पर जारी की गई। इस अवसर पर कोचीन जोनल इकाई के नाजिमुद्दीन टीएस और जयपुर में दर्ज एक मामले में स्वतंत्र गवाह सुमेर सेन को बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया। COVID-19 महामारी के कारण इस वर्ष यह समारोह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया गया, जिसमें विश्व भर से 450 से अधिक DRI, CBIC और भारत सरकार के अन्य अधिकारियों ने भागीदारी की। वित्त मंत्री ने DRI के अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वे कड़ी मेहनत जारी रखें। साथ ही DRI और भारतीय सीमा शुल्क विभाग से आग्रह किया कि यह सुनिश्चित करें कि भारत के आर्थिक मोर्चे के प्रत्येक अपराधी पर शिंकजा कसा जाए।
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Taskari Report 2019 20 Kab Jari Ki Gayi