मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 121वां स्थान
(B) 131वां स्थान
(C) 129वां स्थान
(D) 135वां स्थान

Answer : 131वां स्थान

Explanation : मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का 131वां स्थान है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 16 दिसंबर, 2020 को जारी मानव विकास सूचकांक (HDI) 2020 में भारत दो पायदान नीचे फिसल गया है। UNDP की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 189 देशों में HDI की सूची में भारत को 131वां स्थान प्राप्त हुआ। वर्ष 2018 में भारत 129वें स्थान पर था। भारत का HDI मूल्य 0.645 रहा। इसके कारण ही भारत को मध्यम मानव विकास वाले देशों की श्रेणी में शामिल होना पड़ा। मानव विकास सूचकांक में किसी देश का जीवन स्तर देखा जाता है। इसमें देश के GDP, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समेत कई पैमाने देखे जाते हैं।

मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष UNDP द्वारा जारी किया जाता है। HDI की अवधारणा का विकास पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब उल-हक तथा अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने किया था। पहला HDI वर्ष 1990 में जारी किया गया था।
Related Questions
Web Title : Manav Vikas Suchkank 2020 Mein Bharat Ka Sthan Kaun Sa Hai