भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?

(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(C) उद्देशिका
(D) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : उद्देशिका

भारतीय संविधान की प्रस्तावना (The Preamble) को संविधान की आत्मा (The Soul of the Constitution) कहा जाता है। के एम मुंशी ने इसे 'राजनीतिक जन्मपत्री' (Political Horoscope) कहा है। एम वी पाइली के शब्दों में, 'भारतीय संविधान की प्रस्तावना आज तक अंकित इस प्रकार के प्रलेखों में सर्वोच्च है। यह विचार, आदर्श और अभिव्यक्ति में अनुपम है। यह संविधान की आत्मा है। यह प्रस्तावना भारतीयों के दृढ़ संकल्प की प्रतीक है कि वे एकता प्राप्त कर ऐसे स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण करेंगे, जिसमें न्याय स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व की विजय हो।'
Tags : भारत का संविधान भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Ka Kaun Sa Bhag Samvidhan Ki Aatma Kehlata Hai