ब्राह्मण पत्रिका के संपादक कौन थे?
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रूप नारायण पाण्डेय
Answer : प्रताप नारायण मिश्र
Explanation : ब्राह्मण पत्रिका के संपादक प्रताप नारायण मिश्र थे। इनका सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक संस्थाओं से निकट का संपर्क था और देश में पैदा हो रही नवजागरण की लहर के प्रति सचेत भी थे। वास्तव में नवजागरण का सन्देश ही जीवन तक पहुँचाने के लिए इन्होने साहित्य सेवा का व्रत लिया और ब्राह्मण पत्रिका का आजीवन संपादन करते रहे। मिश्र जी विपुल प्रतिभा और विविध रुचियों के धनी थे। कानपुर में इन्होने नाटक सभा नाम की एक संस्था बनायीं थी। उसके माध्यम से ये पारसी थियेटर के समान्तर हिंदी का अपना रंगमंच खड़ा करना चाहते थे। यह स्वयं भी भारतेंदु की भाँती कुशल अभिनय करते थे। यह भारतेंदु के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित थे तथा उन्हें अपना गुरु और आदर्श मानते थे। इनकी मृत्यु कानपुर में 38 वर्ष की अवस्था में वर्ष 1894 में हो गई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams