ब्रह्मांड की आयु कितनी है?

(A) 1 बिलियन वर्ष
(B) 8 बिलियन वर्ष
(C) 1.8 बिलियन वर्ष
(D) 14 बिलियन वर्ष

Answer : 1.8 बिलियन वर्ष

Explanation : ब्रह्मांड की आयु 1.8 बिलियन वर्ष है। एडविन हबल ने 1940 में एक आकलन कर ब्रह्मांड की आयु 1.8 बिलियन वर्ष बताई है। हबल दूरबीन प्रक्षेपण की खोजों के विश्लेषण के अनुसार ब्रह्मांड की आयु 8 बिलियन वर्ष आंकी गई है। जबकि कुछ के अनुसार ब्रह्मांड की आयु 14 बिलियन (14,000,000,000) वर्ष है तो कुछ के अनुसार 20 बिलियन (20,000,000,000) वर्ष। ब्रह्मांड में छोटे से परमाणु से लेकर सूर्य, चंद्रमा, अनेक ग्रह, उपग्रह और विशाल आकाशगंगाएं, मंदाकिनियों सहित सब कुछ समाहित है। ये सभी पिंड विशाल अंतरिक्ष में फैले हुए हैं। जिस प्रकार प्रत्येक वस्तु द्रव्य व ऊर्जा की अंतर्कियाओं (Interactions) द्वारा निर्मित होती है, उसी प्रकार ये सभी खगोलीय पिंड (heavenly bodies) भी द्रव्य व ऊर्जा के ही विविध रूप हैं। ब्रह्मांड की रचना अनेक मंदाकिनियों से हुई है, जिन्हें आकाशगंगा भी कहते हैं। एक अनुमान के अनुसार विश्व में खरबों आकाशगंगाएं हैं तथा प्रत्येक आकाशगंगा में खरबों तारे होते हैं और बहुत से तारों का अपना एक सौरमंडल हो सकता है, जैसे-हमारे सूर्य, जो एक मध्यम प्रकार का तारा है, के परिवार में पृथ्वी सहित 8 ग्रह हैं।
Tags : ब्रह्मांड भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भूगोल
Related Questions
Web Title : Brahmand Ki Aayu Kitni Hai