भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) इंदिरा प्वॉइंट
(C) डूरंड रेखा
(D) मैकमोहन रेखा

Answer : मैकमोहन रेखा

Explanation : भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा को मैकमोहन रेखा (McMahon Line) कहा जाता है। यह रेखा भूटान से 890 किमी और पूर्व में ब्रह्मपुत्र तक 260 किमी तक फैली है। यह वर्ष 1914 में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार तथा तिब्बत के बीच शिमला समझौते के पश्चात् अस्तित्व में आई। इस सीमा रेखा का नामकरण सर हेनरी मैकमोहन के नाम पर किया गया है। यही सीमा रेखा (वर्ष 1962 की) चीन-भारत युद्ध का केंद्र व कारण थी। चीन मैकमोहन रेखा को नहीं मानता है। चीन के अनुसार तिब्बत हमेशा से ही उसका हिस्सा है इसलिए तिब्बत के प्रतिनिधि उसकी मर्जी के बिना कोई भी समझौता नहीं कर सकते हैं। चीन ने 1950 में तिब्बत पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया था। अब चीन न तो मैकमोहन रेखा को मान्यता देता है और न ही उसे स्वीकारता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Aur China Ke Bich Ki Seema Rekha Ko Kya Kahte Hain