भारत में प्रथम कोयला खान कहां खोदी गई थी?

(A) रानीगंज
(B) धनबाद
(C) आसनसोल
(D) झरिया

Answer : रानीगंज

Explanation : भारत में प्रथम कोयला खदान रानीगंज, पश्चिम बंगाल में खोदी गई थी। भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1774 ई. में दामोदर नदी के पश्चिमी किनारे पर रानीगंज में कोयले का वाणिज्यिक खनन आरम्भ किया था। दामोदर घाटी क्षेत्र भारत का विशालतम कोयला क्षेत्र है, जो गोण्डवाना प्रदेश का 40% कोयला उत्पन्न करता है। भारत में रानीगंज (पश्चिम बंगाल), झरिया, बोकारो, गिरिडीह, कर्णपुरा (झारखंड) में प्रमुख कोयला खाने हैं। बता दे कि भारत में कोयला ऊर्जा उत्पादन का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है। कोयला देश की व्यावसायिक ऊर्जा की मांग का लगभग 67% पूरा करता है। सर्वाधिक कोयला भंडार झारखंड में है तथा दूसरे स्थान पर ओडिशा आता है, जबकि देश में लिग्नाइट का कुल भण्डार लगभग 44.11 बिलियन टन है, जिसमें अधिकांश तमिलनाडु में पाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pratham Koyla Khan Kahan Khodi Gayi Thi