पृथ्वी की आंतरिक परत के निर्माण में कौन से तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं?

(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) बेसाल्ट और सिलिका
(C) निकेल और फेरम
(D) सिलिका और एल्युमीनियम

Answer : निकेल और फेरम

Explanation : पृथ्वी की आंतरिक परत के निर्माण में निकेल और फेरम तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। पृथ्वी की रासायनिक संरचना के तहत पृथ्वी की आंतरिक संरचना व परत को सियाल, सीमा तथा निफे में विभाजित किया जाता है। सियाल में सिलिका तथा एल्युमीनियम की तथा सीमा में सिलिका तथा मैग्नीशियम की प्रचुरता पाई जाती है। पृथ्वी की भू-पर्पटी में में ऑक्सीजन की मात्रा 46.6% है, इसके बाद सिलिकॉन की मात्रा 27.7%, एल्युमीनियम 8.1% व आयरन की मात्रा 5% है। पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति निफे वाली परत में पाई जाती है। बता दे कि सौरमंडल के सभी ग्रहों एवं उपग्रहों पर ज्ञात जीवन के विषय में पृथ्वी एकमात्र ग्रह है, जहाँ जीवन है। यह अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। जल एवं वायुमंडल की उपस्थिति के कारण इसे 'नीला ग्रह' भी कहते हैं। पृथ्वी का रंग आकाश से नीला दिखाई पड़ता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Ki Aantrik Parat Ke Nirman Mein Kaun Se Tatva Prachur Matra Mein Paye Jate Hain