बिहार के किस जिले को ‘सिल्क सिटी’ कहा जाता है?

(A) भोजपुर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) कटिहार

Answer : भागलपुर

Explanation : बिहार के भागलपुर जिले को 'सिल्क सिटी' के नाम से भी जाना जाता है। यहां का तसर सिल्क विश्व विख्यात है, सिल्क का कारोबार हरेक साल अरबों रुपए का होता है। यह रेशमी, सजावटी कपड़े, स्टेपल चादरें, निर्माण योग्य रेशमी और सूती कपड़े का उत्पादक है। बिहार में मुख्यतः अंडी रेशमी, टसर रेशम एवं ईरी रेशम का उत्पादन होता है। टसर रेशम के मुख्य केंद्र भागलपुर, गया, बांका, मुंगेर आदि हैं। ईरी रेशम का उत्पादन पूर्णिया में होता है। इसे मलबरी रेशम भी कहा जाता है। भागलपुर की पहचान सिल्क उद्योग के साथ-साथ कतरनी और जर्दालू आम की खुशबू के लिए भी प्रस़िद्ध है। गंगा और कोसी नदी के किनारे होने के कारण भागलपुर की मिट्टी काफी उपजाऊ है और यही कारण है कि यहां की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है। यहां मुख्य रूप से मक्का, धान और सब्जी के साथ केला की खेती होती है। आम और लीची के बड़े-बड़े बगीचे गर्मी के मौसम में कारोबारियों को आकर्षित करते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Ke Kis Jile Ko Silk City Kaha Jata Hai