भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी?

(A) डब्ल्यूएम डेविस
(B) एसडब्ल्यू उल्डरीज
(C) कोबर
(D) ए होल्म

Answer : डब्ल्यूएम डेविस

Explanation : भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना डब्ल्यू एम डेविस महोदय ने प्रस्तुत की थी। अपरदन चक्र में संरचना, प्रक्रम तथा समय या अवस्था को डेविस के त्रिकूट के नाम से जाना जाता है। इसके सिद्धांत का मुख्य उद्देश्य स्थलरूपों का जननिक तथा क्रमबद्ध वर्णन करना था। अपरदन की क्रिया बाह्य कारक, बहते जल, पवन, हिमानी, भूमिगत जल, परिहिमानी आदि से होती है। डब्ल्यू एम डेविस एक अमेरिकी भूगोलवेत्ता थे। उन्होंने 'भौगोलिक चक्र' की अवधारणा दी जिसे 1899 में 'अपरदन चक्र' के रूप में जाना जाता था। डेविस ने उत्तरी अमेरिका के एपलाचियन पहाड़ों का अध्ययन किया जो कि आद्र जलवायु प्रदेश है और अध्ययन के आधार पर उन्होंने अपरदन के चक्र को प्रतिपादित किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhaugolik Apardan Chakra Ki Sankalpana Kisne Prastut Ki Thi