करेवा (Karewa) किस प्रकार की खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(A) केसर
(B) आम
(C) अंगूर
(D) केला

Answer : केसर

Explanation : करेवा (Karewa), केसर की खेती के लिए प्रसिद्ध है। कश्मीरी भाषा में करेवा का अर्थ होता है 'ऊपर उठी हुई भूमि।' करेवा शब्द का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति गॉडविन-ऑस्टिन (1859) थे। केसर मुख्य रूप से कश्मीर घाटी में पाई जाती है। भारत में केसर का एकमात्र उत्पादक केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर है। केसर एक सुगंधित पौधा होता है। इसके पुष्प के वर्तिकाग्र को केसर, कुमकुम जाफरान अथवा सैफ्रान कहते हैं। विश्व में इसकी सर्वाधिक खेती ईरान में होती है। करेवा में केसर के अलावा बादाम, सेब और अन्य नकदी फसलों की खेती भी होती है। क्योंकि करेवा अत्यधिक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी और बलुआ पत्थर जैसे अन्य तलछट से बना है। बता दे कि मई 2020 में, कश्मीरी केसर के गहरे लाल रंग, उच्च सुगंध और स्वाद जैसी अनूठी विशेषताओं के लिए एक भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Karewa Kis Prakar Ki Kheti Ke Liye Prasiddh Hai