तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक कौन से है?

(A) इलेक्ट्रान टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) एल एस आई
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एल एस आई (Large scale integration)

Explanation : तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (LSI) है। कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (1964-1970) में इलेक्ट्रानिक्स के निरंतर तकनीकी विकास से कंप्यूटर के आकार में कमी तथा तीव्र गति से कार्य करने की क्षमता का विकास हुआ। इस काल में IBM ने क्रांतिकारी सफलता अर्जित की। IBM के सहयोग से IC (Integrated Circuit) की नई श्रृंखला प्रस्तुत की गई और इसका प्रयोग ऑफिसों में शुरू हो गया। इस काल में RAM (Random Access Memory) के प्रयोग होने से Magnetic Tape तथा Disk की Storage Capacity में वृद्धि हुई। लोगों द्वारा प्रयुक्त कंप्यूटर में Time sharing का विकास हुआ, जिसके द्वारा एक से अधिक User एक साथ कंप्यूटर के संसाधन का प्रयोग कर सकते थे। इस युग में Hardware तथा Software भी अलग-अलग मिलने लगे ताकि अपनी आवश्यकतानुसार User Software आदि ले सके।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tisri Pidhi Ke Computers Mein Mukhya Ghatak Kaun Se Hai