अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया गया?

(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) नैनो ट्यूब्स
(C) चिप
(D) मध्यम स्केल एकीकरण

Answer : नैनो ट्यूब्स

Explanation : अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में नैनो ट्यूब्स का प्रयोग किया गया। इनका व्यास 1 नैनो मीटर (1 x 10-9 मी.) तक होता है, इनका प्रयोग से अत्यंत छोटे व विशाल क्षमता वाले कंप्यूटर के विकास की परिकल्पना की गई है। नैनो टेक्नोलॉजी में पदार्थ की आण्विक संरचना (Atomic Structure) का उपयोग किया जाता है। क्वांटम कंप्यूटर (Quantum Computer) में विद्युतीय किरणों में ऊर्जा इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण होती है। ये इलेक्ट्रान अपने का में तेजी से भ्रमण करते हैं। इस कारण इन्हें एक साथ 1 और 0 की स्थिति में गिना जा सकता है। इस क्षमता का इस्तेमाल कर मानव मस्तिष्क से भी तेज कार्य करने वाले कंप्यूटर के विकास का प्रयास चल रहा है। बता दे कि सामान्य कंप्यूटर में मेमोरी को बिट में मापा जाता है जबकि क्वांटम कंप्यूटर में इसे क्यूबिट में मापा जाता है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Agali Pidhi Ke Computers Mein Prayog Kiya Gaya