कंप्यूटर की कितनी पीढ़ियां होती हैं?

(A) तीन पीढ़ियां
(B) चार पीढ़ियां
(C) पांच पीढ़ियां
(D) छ: पीढ़ियां

Answer : पांच पीढ़ियां

Explanation : अभी तक कंप्यूटर की पांच पीढ़ियां होती हैं। कंप्यूटर की पहली पीढ़ी (1946-1958) में कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा होता था तथा इस युग के कंप्यूटर वैक्यूम ट्यूब, इलेक्ट्रिक वाल्व पर आधारित होते थे इसलिए यह बहुत जल्दी एवं अधिक गर्म हो जाते थे। कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (1958-1964) के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब की जगह हल्के एवं छोटे (Transistors) का प्रयोग किया गया। इस पीढ़ी में Punch Card की जगह Tape तथा Magh Disk का प्रयोग शुरू हुआ, जिसकी वजह से Computer की Speed काफी Fast हो गई। कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी (1964-1970) में Electronics के निरंतर तकनीकी विकास से कंप्यूटर के आकार में कमी तथा तीव्र गति से कार्य करने की क्षमता का विकास हुआ। कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (1970-1985 तक) के Computer में तृतीय पीढ़ी में प्रयोग की जाने वाली SSI (Small Scale Integration) तकनीक की जगह MSI (Medium Scale Integration) तकनीक का उपयोग किया गया, जिसमें सैकड़ों Transistors को एक साथ Use किया गया। कंप्यूटर की पाँचवीं पीढ़ी (1985 से अब तक) के Computer में VLSI के स्थान पर ULSI (Ultra Large Scale Integration) तकनीक का प्रयोग हुआ और एक Chip द्वारा करोड़ों गणना करना संभव हो सका। Storage के लिए CD (Component Disk) का विकास हुआ।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Ki Kitni Pidhiya Hoti Hai