कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक क्या है?

(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) नैनो कंप्यूटर

Answer : सुपर कंप्यूटर

Explanation : कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक सुपर कंप्यूटर है। कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी (Fifth Generation of Computer) 1985 से अब तक कही जाती है।पांचवी पीढ़ी के Computer में VLSI के स्थान पर ULSI (Ultra Large Scale Integration) तकनीक का प्रयोग हुआ और एक Chip द्वारा करोड़ों गणना करना संभव हो सका। भंडारण (Storage) क्षमता के लिए CD (Component Disk) का विकास हुआ। Internet, E-mail तथा www (World Wide Web) का विकास हुआ। इस पीढ़ी में बहुत शक्तिशाली; जैसे-Super Computer, Laptop, Palmtop Computer का विकास हुआ तथा इसी युग में Artificial Intelligence को विकसित करने की भी कोशिश की गई ताकि Computers भी परिस्थिति के अनुसार खुद ही निर्णय ले सकें। इसी पीढ़ी में सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) तथा सूचना राजमार्ग (Information Highway) की अवधारणा का विकास हुआ। मैगनेटिक बबल मेमोरी (Magnetic Bubble Memory) के प्रयोग से भंडारण क्षमता में वृद्धि हुई।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Computer Ki Panchvi Pidhi Ka Prateek Kya Hai