माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत किस पीढ़ी से हुई?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) चतुर्थ पीढ़ी
(C) द्वितीय पीढ़ी
(D) तृतीय पीढ़ी

Answer : चतुर्थ पीढ़ी

Explanation : माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत चौथी पीढ़ी से हुई। कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (Fourth Generation of Computer) 1970 से 1985 तक कही जाती है। चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में तृतीय पीढ़ी में प्रयोग की जाने वाली SSI (Small Scale Integration) तकनीक की जगह MSI (Medium Scale Integration) तकनीक का उपयोग किया गया, जिसमें सैकड़ों Transistors को एक साथ प्रयोग किया गया। इसके पश्चात् MSI में कुछ सुधार किया गया तथा MSI की जगह LSI (Large Scale Integration) तकनीक लाई गई। इसके उपरांत VLSI (Very Large Scale Integration) तकनीक आई, जिसमें लाखों Trasistors को एक ही Chip पर लगाया जा सकता था। इसके प्रयोग से पूरे CPU (Central Processing Unit) को ही Chip पर बनाया जाने लगा, जिससे Computer का आकार छोटा तथा वजन हल्का हुआ। इसके साथ ही इसकी प्रयोग क्षमता तथा गति में बढ़ोत्तरी हुई। इस तकनीक से Micro Processor का विकास हुआ और Micro Computer बाजार में आये। इसी पीढ़ी में Magnetic Disk तथा Tape के स्थान पर Semi-Conductor Memory का उपयोग होने लगा। इसी पीढ़ी में RAM एक ROM भी प्रचलन में आये, जिसकी वजह से कार्य अत्यन्त तीव्र गति से होने लगे तथा समय की बचत होने लगी। इसी दौरान GUI (Graphical User Interface) के विकास से Computer का उपयोग और भी सरल हो गया। चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटरों में कुछ प्रमुख Computer PC/AT, PC/XT तथा Cray-1 हैं।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Micro Computer Ki Shuruat Kis Pidhi Se Hui