प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका प्रयोग होता था?

(A) निर्वात नलिकाओं (वैक्यूम ट्यूब)
(B) प्रथनकों (ट्रांजिस्टर्स)
(C) अर्द्धचालकों
(D) यांत्रिक गियर्स

Answer : निर्वात नलिकाओं (वैक्यूम ट्यूब)

Explanation : पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था। उस समय वैक्यूम ट्यूब ही एकमात्र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था। इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे और गति धी​मी होती थी। इसको कोई आपरेटिंग सिस्टम न होने के कारण आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न उपकरणों को जोड़ने या हटाने तथा स्विच आदि दबाने के कार्य उपयोगकर्ता को स्वयं ही करने पड़ते थे, जो असुविधाजनक होते थे।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Pidhi Ke Computer Mein Kiska Prayog Hota Tha