कोरोनावायरस को अपना नाम कहां से प्राप्त हुआ?

(A) ताज जैसे आकार के कारण
(B) पत्ते जैसे आकार के कारण
(C) आनुवंशिक पदार्थ के आकार के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

Answer : ताज जैसे आकार के कारण

Explanation : ताज जैसे आकार होने के कारण इसका नाम कोरोनावायरस पड़ा। लैटिन भाषा में 'कोरोना' का अर्थ मुकुट होता है एवं इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचों से इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में मुकुट जैसा आकार दिखता है, इस कारण इसका नाम कोरोना रखा गया था। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार Corona virus कुछ खास प्रजातियों के जानवरों में पाया जानेवाला वायरस है। इनमें सांप और चमगादड़ जैसे जीव शामिल हैं। जब यह वायरस इंसानों में पहुंचा, तो इसने अपने आप को इस तरह विकसित कर लिया कि यह इंसानों में भी जीवित रह पाए यानी इंसानी शरीर में भी ठीक तरीके से पनप सके। इसका यही बदला हुआ मेडिकल एक्सपर्ट्स के सामने चैलेंज बना हुआ है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Coronavirus Ko Apna Naam Kahan Se Prapt Hua