जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है?

(A) उत्तर में
(B) पूर्व में
(C) दक्षिण में
(D) पश्चिम में

2. इंसान का बायोलॉजिकल नेम क्या है?

(A) होमो इरेक्टस
(B) होमो हैबिलिस
(C) होमो सेपियंस
(D) होमो सिप

3. कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या होता है?

(A) मशीन में सोचने-समझने की क्षमता का विकास
(B) मशीन से निर्णय लेने की क्षमता
(C) कंप्यूटर का इंसानों की तरह सोचना
(D) ये सभी

4. प्राक्केंद्रिक स्थानांतरण का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) इन विट्रो अंड के निषेचन के लिए दाता शुक्राणु का उपयोग
(B) शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं का आनुवंशिक रूपांतरण
(C) स्टेम (Stem) कोशिकाओं का कार्यात्मक भ्रूणों में विकास
(D) संतान में सूत्रकणिका वाले रोगों का निरोध

5. वैरिसेला जोस्टर विषाणु से कौन सा रोग होता है?

(A) पोलियो
(B) चेचक
(C) रेबीज
(D) हैजा

6. विडाल टेस्ट क्यों किया जाता है?

(A) एड्स (AIDS)
(B) कैंसर
(C) टाइफाइड का बुखार
(D) अस्थमा

7. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) हरबर्ट स्पेंसर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

8. त्रि कोष्ठीय हृदय किसमें पाया जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) स्तनधारियों में
(B) उभयचरों में
(C) पक्षियों में
(D) मछलियों में

9. मांसपेशियों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?

(A) एल्यूमिन
(B) ग्लेबुलिआ
(C) एक्टिन तथा मायोसिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. मानव नेत्र में प्रतिबिंब कहां बनता है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) रेटिना
(D) आइरिस

11. कौन-सी ग्रंथि फेफड़ों के बीच विद्यमान रहती है?

(A) पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी)
(B) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)
(C) बाल्व ग्रंथि (थाइमस)
(D) शीर्ष ग्रंथि (पिनीयल)

12. कौन-सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित नहीं होता?

(A) एड्स
(B) सिफिलिस
(C) हेपेटाइटिस
(D) सिरोसिस

13. जीवाणुरोधी एकमात्र धातु कौन सी होती है?

(A) सोडियम
(B) एल्युमीनियम
(C) लौह
(D) ताम्र (कॉपर)

14. रक्त का ऑक्सीकरण कहां होता है?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(D) लाल रक्त कोशिकाएँ

15. ऊंट पानी का संग्रहण किस अंग में करता है?

(A) कूबड़ में
(B) रक्तप्रवाह में
(C) आमाशय में
(D) गले में