त्रि कोष्ठीय हृदय किसमें पाया जाता है?

(A) स्तनधारियों में
(B) उभयचरों में
(C) पक्षियों में
(D) मछलियों में

Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

Answer : उभयचरों में

Explanation : त्रि कोष्ठीय हृदय उभयचरों में पाया जाता है। उभयचरों, सरीसृपों, पक्षियों और स्तनधारियों में रक्त प्रवाह दो परिपथों में बहता है; एक फेफड़ों से होते हए वापस हृदय तक और दूसरा शरीर के दूसरे हिस्सों में रक्त प्रवाह करने वाला परिपथ। उभयचरों में त्रिकोष्ठीय हृदय होता है, जिसमें दो अलय (जहां रक्त आता है) और एक निलय (जहां से रक्त पम्प किया जाता है) होता है। मछली में दो कोष्ठ वाला हृदय होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tri Koshthiya Hriday Kisme Paya Jata Hai